
भोपाल। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के पनौती वाले बयान पर अब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की एंट्री हो गई। शिवराज सिंह ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी जी राष्ट्रीय शर्म हैं l वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जब सारी जनता की आंखों में आंसू थे और तब राहुल गांधी आनंद मना रहे थे, बुद्धि हीनता का इससे बड़ा उदाहरण दूसरा नहीं हो सकता। राहुल बाबा अपने ऐसे बयानों से कांग्रेस को समाप्त कर के मानेंगे। आपको बता दें कि कल राजस्थान में राहुल गाँधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अच्छा भला हमारे लड़के मैच जीत रहे थे, पनौती ने हरवा दिया।