
रायपुर- जैसे-जैसे धनतेरस और दीपावली नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजधानी के प्रमुख बाजार में खरीदारी करने लोगों की भीड़ बढ़ रही है। दीपावली के मात्र चार दिन बचे हुए हैं। ऐसे में शाम होते ही लोगों का हुजूम बाजार में खरीदारी करने निकलने लगा है। बाजार में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली। खासकर मालवीय रोड, गोलबाजार, कोतवाली से सदर बाजार, एमजी रोड, केके रोड, पंडरी आदि स्थानों पर जाम के हालात निर्मित न हो, इसे ध्यान में रखकर पुख्ता ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है।
शाम होते ही जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड की सड़क को चार पहिया वाहनों के लिए वन वे कर दिया गया है। गोलबाजार के अंदर चिकनी और बंजारी मंदिर रोड, रहमानिया चौक आदि स्थानों पर कपड़े, पूजा-पाठ के सामान, दिए, बत्ती, साज-सज्जा के सामान, पटाखे खरीदने के लिए आने वाले लोगों को जरूर दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि यहां पर ई रिक्शा, आटो रिक्शा आदि बेरोक-टोक आवाजाही कर रहे हैं। बदहाल ट्रैफिक से दो-चार होना पड़ रहा है।
गोलबाजार इलाके का भ्रमण किया तो पाया कि गोलबाजार में दोपहर बाद दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ रिक्शे, ठेले, आटो रिक्शा, मिनीडोर के बेधड़क प्रवेश करने की वजह से जगह-जगह जाम लग रहे हैं। अव्यवस्थित ट्रैफिक को नियंत्रित करने मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, चिकनी मंदिर, बंजारी मंदिर रोड, सत्तीबाजार, बूढ़ापारा रोड, श्याम टाकीज रोड, एमजी रोड, स्टेशन रोड में ट्रैफिक जवान तैनात तो दिखाई देते हैं, लेकिन वे भी बढ़ती भीड़ और वाहनों की आवाजाही को रोक पाने में असहाय हैं। दरअसल शहर के इन प्रमुख बाजारों में दुकानों के सामने बेतरतीत ढंग से दोपहिया वाहन खड़ा करने से यातायात बाधित हो रहा है। वहीं अंदर के गलियों में भी चार पहिया, रिक्शा, आटो रिक्शा, दोपहिया वाहनों के प्रवेश के कारण जगह-जगह जाम लग रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान
राजधानी रायपुर में दीपावली के त्योहारी सीजन में खरीदारी में सुगम यातायात बनाए रखने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके मुताबिक मालवीय रोड, सदरबाजार, गोलबाजार, शास्त्री बाजार और पंडरी बाजार में गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करना प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए बाजारों से सटे क्षेत्र में 15 से अधिक स्थानों पर अस्थायी पार्किंग और जयस्तंभ स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग में ही चार पहिया, दोपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इन पार्किंग स्थलों में लगभग 15 हजार वाहनों की पार्किंग हो सकती है। वहीं धनतेरस के दिन से दिवाली तक मुख्य बाजारों की सड़कों को वन वे किया जाएगा। त्योहारी दिनों में देर रात तक तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
300 जवान तैनात
दीवाली, धनतेरस को देखते हुए शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित करने ट्रैफिक के साथ थानों में उपलब्ध 300 बल को तैनात किया जाएगा। थाने की पेट्रोलिंग गाडियां भी लगातार गश्त करेंगी। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है।
बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई: एसपी
शहर के एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) सचिंद्र चौबे ने कहा कि धनतेरस, दिवाली पर्व में शहर के मुख्य बाजार में काफी भीड़ होती है। राजधानी से लगे आसपास के गांव के लोग भी खरीदारी के लिए यहां आते हैं। यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रत्येक जोन कमिश्नर के साथ बैठक करके दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर सख्ती करने का फैसला लिया गया है। वहीं सड़कों पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाया जाएगा। चार पहिया वाहनों का बाजार क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।