बिलासपुर।    जिले से हत्या का मामला सनसनीखेज सामने आया है। पत्नी को मारकर कचरे के ढेर में लाश फेंकने वाल आरोपी पति को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत दिन आदित कलशाहा उर्फ फोकट ऑटो चालक का अलग-अलग कई लड़कियों के साथ प्रेम प्रसंग था, इसको लेकर उसका विवाद पत्नी मुस्कान उर्फ पूनम खान के साथ रोजाना हुआ करता था।

मिली जानकारी के मुताबिक रोज-रोज के विवाद से परेशान होकर आरोपी ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद अपने ही ऑटो में ले जाकर चुचुहियापारा के समीप कचरे के ढेर में फेंक दिया था। जिसकी लाश गत दिन तोरवा पुलिस ने बरामद की थी। आरोपी पति के विरुद्ध पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसे हत्या के मामले में जेल दाखिल कर दिया है।

You may also like