जगदलपुर।   विधानसभा चुनाव   के लिए मतदान प्रक्रिया के बाद बस्तर कांग्रेस में भितरघातियों को लेकर अंतर्कलह बढ़ता दिख रहा है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जगदलपुर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने दो दिन पहले पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विक्रम शर्मा और शहर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कमल झज्ज पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
निष्कासन आदेश के बाद पार्टी में नेताओं के बीच गहमागहमी बढ़ी हुई है। निष्कासित नेताओं ने स्वयं के पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं होने का दावा करते हुए अध्यक्ष को पत्र भेजा है। कमल झज्ज ने तो अपने वकील के माध्यम से मौर्य को कानूनी नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने की मांग की है। इस घटनाक्रम के बाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को संगठन की बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक में शिकवा-शिकायत नहीं हुई।

कानूनी नोटिस भेजने की कर रहे तैयारी

माना जा रहा था कि बैठक हंगामेदार होगी पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों से पहुंचे नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के दावे किए। इधर विक्रम शर्मा ने बताया कि वे भी एक दो दिनों के भीतर निष्कासन को लेकर कानूनी नोटिस देने जा रहे हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि जब वे कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य ही नहीं हैं तो उनका निष्कासन करके क्या बताने की कोशिश की गई है।

चुनाव परिणाम आने के बाद बढ़ सकती है अंतर्कलह

इधर बैठक में भले की शांति रही लेकिन बैठक के बाद कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि निष्कासन के पहले कार्यकर्ताओं की पार्टी सदस्यता की जांच करके ही कार्रवाई करने की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं होने से पार्टी की किरकरी हो रही है। चुनाव परिणाम आने के बाद संभाग के कई जिलों में पार्टी में अंतर्कलह बढ़ने की बात कही जा रही है।

दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर से मिली शिकायत

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन मलकीत सिंह गैदू से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठकों में मिल रही शिकायतों के आधार पर पार्टी अब तक 25 से अधिक विधानसभा सीटों पर भितरघात करने वाले करीब 50 नेताओं पर निष्कासन, निलंबन व अन्य कार्रवाई कर चुकी है। आधा दर्जन से अधिक नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब-तलब भी किया है। बस्तर संभाग में केशकाल सीट से प्रत्याशी संतराम नेताम और कोंडागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चुनाव में कुछ लोगों के विरुद्ध पार्टी विरोधी काम करने की शिकायत की गई है।

दंतेवाड़ा से तीन लोगों के खिलाफ पीसीसी को शिकायत मिली

इसी तरह दंतेवाड़ा से तीन लोगों के खिलाफ पीसीसी को शिकायत मिली है। कांकेर जिले से भी शिकायत आई है सभी मामलों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक हो चुकी है। आने वाले दिनों में संगठन के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक बुलाई जाएगी। यदि शिकायतें आती हैं तो कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like