दुर्ग. लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पाटन से प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी रजनी बघेल भी उनके साथ मतदान केंद्र पहुंची. विजय बघेल ने भिलाई नगर विधानसभा के सेक्टर 5 के इंग्लिश मीडियम स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया.

पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने वोट डालने के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही यह भी कहा, जनता पाटन में भ्रष्टाचार और भय की सरकार को जवाब देगी. भाजपा का घोषणा पत्र आम जनता के लिए है औऱ जनता कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेगी.

You may also like