रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ईडी के दावे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसे लेकर राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, “ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना और सत्ता में आना। भूपेश बघेल का खेल बंद हो जाएगा और उन्हें जेल जाना पड़ेगा।”