बिलासपुर। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों से लगातार शिकायत मिल रही है। कई बार इलाज के दौरान कई तरह की चिकित्सकीय सुविधा से वंचित हो जाना पड़ता है। कई बार इलाज से वंचित होना पड़ता है और दुर्व्यवहार का भी शिकार होना पड़ता है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला मंगलवार की शाम जिला अस्पताल पहुंच गए और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ किया कि अब किसी भी मरीज की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। हर हाल में व्यवस्था में सुधार करना होगा। ऐसा नहीं होने की दशा में जिम्मेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिला अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला ने कमर कस ली है। इसी वजह से शाम को ओपीडी पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि कई बार आसानी से इलाज और दवा मिल जाती है।
कई बार डाक्टर नहीं होने की वजह से इलाज से वंचित भी रह जाते हैं। दवाएं भी नहीं मिल पाती हैं। इसके बाद वार्डों में भर्ती मरीज से मुलाकात की और उनसे पूछा कि डाक्टर रोज देखने के लिए आते हैं या नहीं। नर्सें अपना काम जिम्मेदारी के साथ करती हैं या नहीं, खाना ठीक मिलता है या नहीं और दवाओं के संबंध में भी जानकारी ली। मरीजों ने जांच को लेकर अपनी परेशानी बताई। इस पर सीएमएचओ ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ डाक्टर और कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा रहना चाहिए। दवाओं व जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डा. राजेश शुक्ला के साथ डीएचओ रंजना गुप्ता, डा़ बृजकिशोर वैष्णव, डा़. सौरभ शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाक्स सफाई पर दें ध्यान, गंदगी नहीं होनी चाहिए सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला ने जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया।
खासकर साफ-सफाई को बारीकी से देखा। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी पसरी नजर आई। सीएमएचओ ने इसे तत्काल साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंदगी बिल्कुल नहीं दिखनी चाहिए। बाक्स् कौन-कौन सी जांच बंद है, मांगी जानकारी जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 400 से ज्यादा मरीज आते हैं। हर समय लगभग 200 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं। ऐसे में इन मरीजों को विभिन्न जांच की आवश्यकता होती है। जिला अस्पताल में कौन-कौन सी जांच बंद है। सीएमएचओ ने इसकी पूरी जानकारी मांगी है। वहीं सभी जांच को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।