
तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्वक मतदान कराने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हर संभव कवायद शुरू कर दी गई है। अर्द्धसैनिक बल के साथ तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।
सेना के जवानों ने असलहों से लैस होकर स्थानीय पुलिस के साथ दीनदयाल चौक से फ्लैग मार्च शुरू किया। जो कि घासीदास चौक, गाँधी चौक, अग्रसेन चौक, सिंधी केम्प, बनिया पारा, स्टेशन चौक समेत पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान में निडर होकर अवश्य भाग लें। सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल मुश्तैद रहेंगी। आचार संहिता के नियमों का सभी लोग पूर्णतया पालन करें। चुनाव के दरम्यान किसी के द्वारा दबाव या लालच दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने को कटिबद्व है। फ्लैग मार्च में पुलिस के ए एस आई बी एल देवांगन, सुखदेव बोस ,साधे सिंग, समेत दर्जनों पुलिस जवान के साथ अर्ध सुरक्षा बलों की टुकड़ियां के सैकड़ो जवान मौजूद रहे।