बेंगलुरू।    विश्व कप में आज  पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है। यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पाक को जीत के लिए 402 रनों की जरूरत है। रचिन रविंद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 95 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ।

आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम

वर्ल्ड कप में अपनी चुनौती बरकरार रखने के लिए पाक को यह मैच जीतना होगा। पाकिस्तान अब तक सात मैचों में तीन जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड चार मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम अब लड़खड़ाने लगी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे के बल्ले ने खामोशी पकड़ ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टिम साउदी को प्लेइंग 11 में जगह मिली। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन के बाद मैट हेनरी की चोट ने टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है। फखर जमान ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। वहीं, वसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। धीरे-धीरे पाकिस्तान लय पकड़ रही है।

You may also like