कोरबा-    थाना प्रभारी सिविल लाइन मृत्युंजय पांडे की अगुवाई में थाना के स्टाफ का टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठौर अपने स्टाफ के साथ टाउन पेट्रोलिंग करने निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आजाद चौक आरामशीन के पास धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने आजाद चौक आरामशीन के पास पहुंच कर एक व्यक्ति को धारदार लोहे के गड़ासा के साथ पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम धनाराम कश्यप 52 साल निवासी आजाद चौक आरामशीन वार्ड क्रमांक 21 कोरबा थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा का रहने वाला बताया। उसके पास से एक लोहे का गड़ासा जब्त किया। धनाराम के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित बदमाश किस्म का व्यक्ति है और आए दिन मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा करते रहता है।

You may also like