बिलासपुर-    जिले में चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ सरकंडा थाना अंतर्गत लिंगियाडीह अटल आवास में कोचिंग संचालक के सुने मकान में अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर घर में रखे सोने-चांदी समेत नगद 50 हजार रुपये उड़ा ले गये। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।

कोचिंग संचालक विवेक कुमार चंद्रा को घटना की जानकारी तब हुई जब वे मंगलवार की रात अपने कोचिंग से घर लौटे। उन्होंने देखा कि सामने दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है और घर व अलमीरा के सामान अस्त व्यस्त पड़े हुए हैं।

कोचिंग संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वे और उसका भाई मिलकर डीपी विप्र कालेज के पास कोचिंग चलाते है। वे अपने विवाह के लिए सोने इकट्ठा करके रखा हुआ था। चोरों ने इसके घर से तकरीबन 6 तोला सोना व 50 हजार रुपये नगद पर अपना हाथ साफ कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आसापास पूछताछ कर डॉग स्क्वायड से भी सर्च करवाया। हालांकि पुलिस को अबतक इस वारदात के कोई साक्ष्य नही मिले है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

You may also like