रायगढ़।  बरमकेला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रंगाड़ीह निवासी 24 वर्षी युवक ने अपनी पत्नी से भजिया तलने के विवाद पर कीटनाशक सेवन कर लिया। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार विक्की चौहान पिता हेमलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रंगाडीह सोमवार को सुबह अपनी पत्नी से नाश्ता में भजिया पकौड़ी तलने के लिए कहा। पत्नी के मना करने पर विक्की चौहान ने पहले उसके साथ मारपीट किया और उसके बाद वह शौचालय की ओर चला गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी को परिवार के बच्चों ने बताया कि विक्की चौहान ने जहर सेवन कर लिया है। जब उसकी पत्नी ने पूछा तब विक्की चौहान ने हामी भरते हुए बताया कि शौचालय में सफाई करने वाला कीटनाशक उसने पी लिया है। इसके बाद पीड़ित को आस पड़ोस वालों की मदद से बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीड़ित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की शाम विक्की चौहान को लाकर भर्ती कराया गया था। जहां उसका गहन इलाज चल रहा था इस दौरान मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे एकाएक तबीयत बिगड़ने पर विक्की चौहान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

You may also like