
रायपुर- रायपुर में 1 दिसंबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। मैच शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच की टिकट पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ही बुक हो रही है।
टिकट के दामों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। रायपुर में होने वाले T-20 मैच को देखने के लिए दर्शकों को कम से कम साढ़े तीन हजार रुपए देने होंगे। स्टूडेंट्स को प्रूफ देने पर टिकट एक हजार रुपए में मिलेगी। महंगे टिकट ने क्रिकेट प्रेमियों का टेंशन जरा बढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने दावा किया कि रायपुर में क्रिकेट का आयोजन तिरुवनंतपुरम या गुवाहाटी जैसे शहरों से महंगा होता है। रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है लिहाजा यहां आयोजन से जुड़े खर्च ज्यादा हैं।
उन्होंने बताया कि जो काम गुवाहाटी के स्टेडियम में 200 गॉड्स कर सकते हैं, रायपुर के स्टेडियम में 1300 गॉड्स लगाने पड़ते हैं । लॉजिस्टिक, सिक्योरिटी बहुत सी चीजें हैं, जिनमें यहां खर्च अधिक होता है। बड़े शहरों में होने वाले मैच के टिकट्स की तुलना में रायपुर में तय किए गए दाम कम ही हैं। जुबिन के मुताबिक बाकी की कैटेगरी में जो टिकट हैं जैसे सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम स्टैंड और कॉर्पोरेट बॉक्स इनमें खाने-पीने की व्यवस्था भी दी जाएगी।