
बिलासपुर । बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि चार नवंबर के शाम बानाबेल निवासी कीर्ति पैकरा (28) ने उनकी हाथ पकड़कर छेड़खानी किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक की की तलाश शुरू की गई। मामले पुलिस के संज्ञान में पहुंचते ही युवक गांव से फरार हो गया था। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव में घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर छेड़खानी के आरोपित को जेल दाखिल कराया गया है।